सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। एकादशी का व्रत रखने वाले मनुष्य को एकादशी के व्रत में क्या खाएं अथवा फलाहार का पालन करना चाहिए। प्रत्येक एकादशी में किसी विशेष फलाहार का प्रयोग किया जाता है यहां सभी 26 एकादशीयों के फलाहार की जानकारी दी गई है
एकादशी के व्रत में क्या खाएं (एकादशी के व्रत में क्या खाना चाहिए)।ekadashi ke vrat mein kya khana chahie.

1. उत्पन्ना एकादशी के व्रत में क्या खाएं।
उत्पन्ना एकादशी में भगवान विष्णु का पूजन और सेवा की जाती है इस दिन गुड़ व बदाम का सागर या फलाहार किया जाता है।
2. मोक्षदा एकादशी के व्रत में क्या खाना चाहिए।
मोक्षदा एकादशी के व्रत में तुलसी की मंजरी, धूप आदि से दामोदर भगवान की पूजा की जाती है इस दिन फलाहार में बेलपत्र लेना चाहिए।
3. सफला एकादशी के व्रत में क्या खाएं।
सफला एकादशी में नारियल नींबू अनार सुपारी आदि अर्पण करके नारायण की पूजा की जाती है इस दिन गुड़ का फलाहार किया जाता है।
4. पुत्रदा एकादशी के व्रत में क्या खाएं।
इस दिन भगवान नारायण की पूजा की जाती है तथा गाय के दूध का सागार(फलाहार)किया जाता है।
5. षटतिला एकादशी के व्रत में क्या खाए
इस दिन श्री कृष्ण जी की पेठा, नारियल, सुपारी सीताफल आदि से पूजा की जाती है। इस दिन तिलपट्टी का सागार (फलाहार) शास्त्रों में बताया गया है।
6. जया एकादशी के व्रत में क्या खाएं
इस दिन धूप, दीप, नैवेद्य आदि से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है जया एकादशी मे गुंदगरि के आटे का सागार लेना चाहिए।
7. विजया एकादशी के व्रत में क्या खाएं
विजया एकादशी के व्रत में श्री नारायण की स्वर्ण मूर्ति रखकर धूप दीप नैवेद्य आदि से पूजा करें और इस दिन सिंघाड़े का सागार किया जाता है।
8. आमलकी एकादशी के व्रत में क्या खाएं
इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे कलश स्थापित कर धूप, दीप ,नवैध, पंचरत्न आदि से परशुराम भगवान की पूजा की जाती है। आमलकी एकादशी के दिन आंवले का सागार किया जाता है।
9. पापमोचनी एकादशी के व्रत में क्या खाएं।
पापमोचनी एकादशी में चिरौंजी का सागर किया जाता है।
10. कामदा एकादशी के व्रत में क्या खाएं
इस दिन लोंग का सागर या फलाहार लेना चाहिए।
पढे – जानिए कामदा एकादशी व्रत का महत्व व व्रत कथा
11. वरुथिनी एकादशी को क्या खाएं।
इस दिन खरबूजे का सागार(फलाहार) लेना चाहिए।
12 .मोहिनी एकादशी के व्रत में क्या खाना चाहिए।
मोहिनी एकादशी के व्रत में गोमूत्र का सागार लिया जाता है।
13. अपरा एकादशी में क्या खाना चाहिए।
अपरा एकादशी के दिन ककड़ी का फलाहार लेना चाहिए।
14. निर्जला एकादशी फलाहार
निर्जला एकादशी फलाहार के रूप में कैरी का सागार करना चाहिए।
15. योगिनी एकादशी के व्रत में क्या खाएं
इस दिन मिश्री का सागार अथवा फलाहार लिया जाता है।
16. देवशयनी एकादशी में क्या खाए।
इस दिन दाख का फलाहार किया जाता है।
17. कामिका एकादशी के व्रत में क्या खाना चाहिए।
कामिका एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है इस दिन गाय के दूध का फलाहार करना चाहिए।
यह पढे- कामिका एकादशी व्रत कथा और महत्व।
18. पुत्रदा एकादशी के व्रत में क्या खाना चाहिए।
पुत्रदा एकादशी के व्रत में गुड़ का सागार लेना चाहिए।
पढे- पुत्रदा एकादशी व्रत कथा और महत्व।
19. अजा एकादशी के व्रत में क्या खाएं
इस दिन बादाम तथा छुआरे का फलाहार करना चाहिए।
पढे – अजा एकादशी व्रत कथा।
20. वामन एकादशी के व्रत में क्या खाना चाहिए।
इस दिन ककड़ी का फलाहार किया जाता है।
21. इंदिरा एकादशी के व्रत में क्या खाएं
इस दिन शालिग्राम भगवान का पूजन करें और तिल तथा गुड़ का फलाहार करना चाहिए।
22. पापांकुशा एकादशी के व्रत में क्या खाएं
इस दिन सवां के चावल का फलाहार किया जाता है।
23. रमा एकादशी के लिए फलाहार
इस दिन केले का फलाहार किया जाता है
24. प्रबोधिनी एकादशी के व्रत में क्या खाएं
प्रबोधिनी एकादशी के व्रत में खीरे (काचरे) का फलाहार करना चाहिए।
25. पद्मिनी एकादशी के व्रत में क्या खाना चाहिए
जिस दिन यह एकादशी आती है उस माह के अनुसार फलाहार करना चाहिए।
26. परमा एकादशी के दिन क्या खाएं
इस दिन नरोत्तम भगवान की धूप, दीप, नैवेद्य पुष्प आदि से पूजा करें , फलाहार उसी माह के अनुसार लिया जाता है
एकादशी के व्रत में क्या नहीं खाना चाहिए
- एकादशी का व्रत करने वाले मनुष्य को तामसिक भोजन ( मांस ,मदिरा) का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- ग्यारस का व्रत रखने वाले मनुष्य को गाजर, शलगम, चुकंदर, पालक,गोभी इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए।
- एकादशी के व्रत में प्याज ,लहसुन और मसूर की दाल का सेवन ना करें।
- इस दिन चने के आटे से बने वस्तु और शहद का भी परहेज करना चाहिए