tilkut chauth 2021 :
तिलकुट चोथ माघ महीने की क्र्ष्ण की चोथ को तिलकुट चोथ का पर्व मनाया जाता है । इस चोथ को भगवान श्री गणेश की की पुजा की जाती है । इस चोथ को , सकट चोथ , माघी चोथ भी कहा जाता है

सकट चोथ का मुहूर्त
तिलकुट चोथ का व्रत : 31 जनवरी 2021
चंद्रोदया समय : रात 8 बजकर 40 मिनट
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ : 31 जनवरी से 1 फरवरी रविवार 8:24 को समाप्त होगी
तिलकुट चोथ का व्रत क्यू मनाया जाता है ?
यह व्रत महिलाए अपने संतान की लंबी उम्र के लिए रखती है इस दिन भगवान गणेश जी की पुजा की जाती है । इस व्रत को रखने से घर मे सुख शांति ओर मनोकामना पूर्ण होती है तथा शाय को चंद्रमा को देखकर व्रत को पूर्ण किया जाता है