चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है और यह हर साल 9 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को युवा एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट कर मनाते हैं। इस दिन हर कोई अपने दोस्तों और चाहने वालों को चॉकलेट का शानदार तोहफा देता है।Chocolate Day status shayari in hindi
Chocolate Day status in hindi
1. ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है,
कुछ अपने कुछ बेगाने होते है,
प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी,
जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है।

2.चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
3.मीठा तो होना चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए,
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।

4.”ओ मेरे प्यार, तुम चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो, जितनी देर तुम मेरे साथ रहोगे, मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी!”
5.जानते है वो फिर भी अनजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है,
खुद जवाब होकर सवाल करते है,
Chocolate Day Shayari in Hindi
6.जीवन आसान हो जाता है जब आपके पास एक स्नेही साथी और चॉकलेट आपके पक्ष में हो। मेरी सबसे प्यारी प्रेमिका को हैप्पी चॉकलेट डे की बधाई!”
7.आपके लिए मेरा प्यार चॉकलेट के समान है, जो मिठास से भरा है। आइए एक-दूसरे के जीवन में मिठास भरें। हैप्पी चॉकलेट डे!”
8.चॉकलेट प्यार से भरी ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का
आज मीठा और बना दो उसको

9.Chocolate Day आया है तेरी याद लाया है,
आजाओ आज दिल ने तुजे फिर बुलाया है,
Chocolate Day Wishes in hindi
10.”मेरे जीवन में प्रवेश करने और इसे इतनी मिठास से भरने के लिए धन्यवाद। हैप्पी चॉकलेट डे”
11.एक अच्छा संतुलित आहार का विचार है, प्रत्येक हाथ में चॉकलेट का एक टुकड़ा हो हैप्पी चॉकलेट डे “
12.आज चॉकलेट डे है
चॉकलेट तो खिलाओ
मिठी मिठी कोई बात तो सुनाओ
कबसे तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने पास बुलाओ.

13.”आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ….”
14.सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है
मेरे जीवन में बहार..
इस प्यार की मिठास है एक बार…
15.चॉकलेट का डिब्बा लेकर आना,
हमें हमारी Importance बताना,
हम करेंगे झूठ मूठ के नखरे
तो आप अपने हाथों से खिलाना।

Chocolate Day status image

16. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है , मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का यह प्यारा त्यौहार हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा हैं ।

17. सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
चॉकलेट डे पर….
मैं करती हूँ प्यार का इजहार

18. ओ मेरे प्यार, तुम चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो, जितनी देर तुम मेरे साथ रहोगे, मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी!”

19. मीठा इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी!!!

20. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो जुबान पर
हर वक़्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।
हैप्पी चॉकलेट डे