चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि आरंभ हो जाती हैं। इसी पावन तिथि से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। हिंदू नववर्ष का प्रथम महीना चैत्र होता है। हिंदू नववर्ष की शुरुआत में पूरे देशभर में हर्षो- उल्लास का माहौल रहता है। इस साल 2 अप्रैल, मंगलवार से नए हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है। नवसंवत्सर 2079के साथ ही मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। इस बार नवंसवत्सर 2079 की शुरुआत में विचित्र संयोग भी बन रहा है।

hindu nav varsh wishes
विक्रम संबत 2079
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा
पर आपको हिन्दू
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की
कामना करते है
ऋतू से बदलता हिंदू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता पृकृति में हर तरफ
ऐसे होता हिंदू नव वर्ष का त्यौहार

हिंदू नव वर्ष की हैं शुरुवात
कोयल गाये हर डाल- डाल पात-पात
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
hindu nav varsh wishes for fb , whatsapp
प्रेम से करते है नव वर्ष का आगाज,
हर हृदय में बढे ज्ञान रुपी प्रकाश,
घर में खुशिया आये, बढ़े मन का विश्वास,
आओ मनाये फिर हिन्दू नव वर्ष एक साथ.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिंदू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
सोचा किसी अपने को याद करें,
सोचा किसी ख़ास से बात करें,
ख्याल आया हिन्दू नव वर्ष की शुभकामना देने का
सोचा सबसे पहले आपसे शुरूआत करें.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदू नव वर्ष शुभकामना संदेश
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार

सूरज निकलता है पूरब की ओर से,
हिन्दू नव वर्ष मुबारक हो आपको मेरी ओर से.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
घर में आये शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई

हिंदू नव वर्ष स्टेटस
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों का अनमोल उपहार लाया है नववर्ष.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आये आपके जीवन में,
लेकर खुशियाँ विशेष!
हिंदू नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामना

मेरी यही ख्वाहिश है,
मुझे यही वरदान मिले,
हर जनम में मुझे
मेरा हिन्दुस्तान मिले.
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
कदम-कदम पर फूल खिले,
आपको खुशियाँ इतनी मिले,
कभी ना करना पड़े दुःख का सामना,
करते है हम दिल से यही कामना.
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाएं
hindu nav varsh wishes in hindi
घर में आये शुभ संदेश
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
हैं सबको नवीन वर्ष की बधाई
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें

जो समझे जीव-जंतु और प्रकृति की भाषा,
उसी से हिन्दू नव वर्ष मनाने की रखो आशा.
अपने हृदय में श्री राम को बसाते है,
हम हिन्दू नव वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाते है.
भूली हुई विरासत को बतलाता हूँ,
मिलकर मैं हिन्दू नव वर्ष मनाता हूँ.

hindu nav varsh status image
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष इस बार
हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनायें
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

नए वर्ष का यह प्रभात
बस खुशियाँ ही खुशियाँ लाये
मिट जाये सब मन का अँधेरा
हर पल बस रोशन हो जाये
Happy Hindu New Year