प्रधानाचार्य को छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र!
सेवा में ,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय ,
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय ,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,
सीकर ।
विषय– छात्र कल्याण कोष से छात्रवृत्ति दिलाने के सम्बन्ध में।
महोदय ,
नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नवम ( ब ) का छात्र हूँ । मैंने अष्टम कक्षा इसी वर्ष आपके विद्यालय से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है । दुर्भाग्य से इस वर्ष मेरे पूज्य पिताजी का असामयिक निधन हो गया । इस कारण मेरे सामने पाठ्य – पुस्तकें आदि पाठन सामग्री खरीदने के लिए धन का अभाव है । मैं पढ़ना तो चाहता हूँ परन्तु आर्थिक स्थिति ठीक न होने से पाठन सामग्री खरीदने असमर्थ हूँ । राजस्थान सरकार के आदेशानुसार प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाती है । कक्षा अष्टम के परीक्षा परिणाम के अनुसार मैं इस योग्यता को रखता हूँ । मुझे अन्य स्रोत से भी छात्रवृत्ति नहीं मिलती है ।
अतः प्रार्थना है कि मुझे छात्र कल्याण कोष से छात्रवृत्ति दिलाने की कृपा करें , ताकि मैं अपनी शिक्षा नियमित रख सकूँ ।
दिनांक : 11 अगस्त , 20 ……
प्रार्थी ,
रमेश चन्द्र
कक्षा- IX ( ब
