छुटी के लिए प्रार्थना पत्र हिंदी में
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोद
स्कूल का नाम )
( जगह का नाम )
दिनांक XX महीना XXXX –
विषय : – बुखार होने पर अवकाश हेतु आवेदन पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा ( ) की / का छात्रा छात्र हूँ । और मैं पिछले 2 दिनों से तेज़ बुखार से पीड़ित हूँ । डॉ द्वारा परामर्श लेने पर उन्होंने आराम करने को कहा है और मैं भी अधिक अस्वस्थ महसूस कर रहा हूँ । जिस वजह से मैं दिनांक () से (—) तक विद्यालय में आने में असमर्थ है |
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की आप मेरी दो दिनों की छुट्टी स्वीकार करें इसके लिए मैं आपकी सदा आभारी रहूंगी रहूँगा ।
-आपकी / आपका आज्ञाकारी( नाम )
कक्षा
अनुक्रमांक –
छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र, Leave Application in hindi image
