उषा मेहता सावित्री बाई फुले
जन्म : 3 जनवरी , 1831
मृत्यु : 10 मार्च , 1897
सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 में हुआ था । इनके पिता का नाम खन्दोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मी था । सावित्रीबाई फुले का विवाह 1840 में ज्योतिबा फुले से हुआ । आप भारत की पहली बालिका विद्यालय की प्रथम प्रधानाध्यापिका और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थी । महात्मा ज्योतिराव को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आन्दोलन के सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है ।
ज्योतिराव जो सावित्रीबाई के पति के साथ – साथ उनके संरक्षक गुरु और समर्थक भी थे । सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जिया । उनका जीवन का उद्देश्य था विधवा विवाह कराना , छुआछूत मिटाना , महिलाओं को शिक्षित बनाना । और यह सब उन्होंने करके दम लिया । आप एक मराठी की आदि कवयित्री के रूप में भी मानी जाती है ।
आपने अपने पति के सहयोग से सन् 1848 में विभिन्न जातियों की नौ छात्राओं के साथ एक विद्यालय की स्थापना की । उस वक्त बालिका विद्यालय खोलना असम्भव था । लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबन्दी थी । सावित्रीबाई फुले उस दौर में न सिर्फ खुद पढ़ी , बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया वह भी पुणे जैसे शहर में ।
कांग्रेस रेडियो जिसे ‘ सीकेट कांग्रेस रेडियो ‘ के नाम से भी जानते हैं । इसे शुरू करने वाली उषा मेहता ही थी । भारत छोड़ो आन्दोलन 1942 के दौरान कुछ महीनों तक यह सक्रिय रहा । इस रेडियो के कारण ही उन्हें पुणे की यरवदा जेल में रहना पड़ा था ।
Read More- गुरुनानक देव का जीवन परिचय । Guru Nanak biography, life story and essay in Hindi .
[…] Read More – उषा मेहता सावित्री बाई फुले का इतिहास … […]
[…] उषा मेहता सावित्री बाई फुले का इतिहास … […]