Homebiographyउषा मेहता सावित्री बाई फुले का इतिहास और जिवन परिचय। usha mehta...

उषा मेहता सावित्री बाई फुले का इतिहास और जिवन परिचय। usha mehta savitribai phule in hindi.

उषा मेहता सावित्री बाई फुले

जन्म : 3 जनवरी , 1831

मृत्यु : 10 मार्च , 1897

सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 में हुआ था । इनके पिता का नाम खन्दोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मी था । सावित्रीबाई फुले का विवाह 1840 में ज्योतिबा फुले से हुआ । आप भारत की पहली बालिका विद्यालय की प्रथम प्रधानाध्यापिका और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थी । महात्मा ज्योतिराव को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आन्दोलन के सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है ।

ज्योतिराव जो सावित्रीबाई के पति के साथ – साथ उनके संरक्षक गुरु और समर्थक भी थे । सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जिया । उनका जीवन का उद्देश्य था विधवा विवाह कराना , छुआछूत मिटाना , महिलाओं को शिक्षित बनाना । और यह सब उन्होंने करके दम लिया । आप एक मराठी की आदि कवयित्री के रूप में भी मानी जाती है ।

आपने अपने पति के सहयोग से सन् 1848 में विभिन्न जातियों की नौ छात्राओं के साथ एक विद्यालय की स्थापना की । उस वक्त बालिका विद्यालय खोलना असम्भव था । लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबन्दी थी । सावित्रीबाई फुले उस दौर में न सिर्फ खुद पढ़ी , बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया वह भी पुणे जैसे शहर में ।

कांग्रेस रेडियो जिसे ‘ सीकेट कांग्रेस रेडियो ‘ के नाम से भी जानते हैं । इसे शुरू करने वाली उषा मेहता ही थी । भारत छोड़ो आन्दोलन 1942 के दौरान कुछ महीनों तक यह सक्रिय रहा । इस रेडियो के कारण ही उन्हें पुणे की यरवदा जेल में रहना पड़ा था ।

Read More- गुरुनानक देव का जीवन परिचय । Guru Nanak biography, life story and essay in Hindi .

Virat Kohli biography in Hindi |विराट कोहली जीवन परिचय

2 COMMENTS

Comments are closed.