How to apply pan card in hindi 2021
दोस्तों आज के समय में पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है आप घर बैठे पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं तथा कुछ समय में ही पैन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते हैं
पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
पैन कार्ड बनाने के लिए आपको केवल आधार कार्ड की की आवश्यकता रहती है
आधार कार्ड के द्वारा आप कुछ ही समय में अपना पैन कार्ड बना सकते हैं
आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इन दस्तावेजों के द्वारा अपना पैन कार्ड बना सकते हैं 》
2. पासपोर्ट
3. वोटर आईडी कार्ड
4.पहचान पत्र
5. ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड apply online step by step
1 सर्वप्रथम आप nsdl की वेबसाइट या नीचे दी गई लिंक पर जा सकते हैं

वेबसाइट को खोलने के बाद आपको इस पेज को भरना होगा| इसमें आप सबसे पहले फॉर्म 49a को चुनेंगे और बाद में अपना नाम , मोबाइल नंबरऔर जन्म दिनांक को भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे
2 personal details
अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप submit scanned thought e-sign ऑप्शन का चुनाव करें और नीचे दिए गए बॉक्स में अपना नाम, आधार नंबर और अपने पिताजी का नाम डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे

3 contact and other detail
इस पेज पर हम अपनी सैलरी और अपने पत्ते के बारे में भरेंगे तथा नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे

4 Ao Code
सर्वप्रथम आप अपने राज्य को चुनेंगे फिर आप अपने स्टेट और सिटी को चुनेंगे इसके बाद आपको अपना ao code मिल जाएगा | यह करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे

5. डॉक्यूमेंट सबमिट
लास्ट वाले ऑप्शन में आपको डाक्यूमेंट्स की कॉपी सबमिट करनी होगी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद सम्मिट submit Pan request क्लिक करेंगे आपका पैन कार्ड सबमिट हो जाएगा और 1 घंटे के अंदर आपका पैन कार्ड जनरेट हो जाएगा |
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे, जहां पर डाउनलोड पैन कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा आप डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ⬇️