राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड(RSMSSB) नई कृषि पर्यवेक्षक की 882 पदों के लिए भर्ती निकाली है जिनमें से 842 पद नॉन टीएसपी तथा 40 पद टीएसपी के लिए हैं।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2021 से शुरू हो रहे है। इसके पात्र उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च है।
पात्रता
कृषि पर्यवेक्षक के लिए उम्मीदवार को कृषि में बीएससी,बीएससी ऑनर्स या माध्यमिक परीक्षा (10+2) होना चाहिए। उम्मीदवार को राजस्थान संस्कृति के बारे में ज्ञान होना चाहिए तथा हिंदी में भाषा में काम करने का ज्ञान भी होना चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदक की आयु 01.01.2022 तक कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कृषि पर्यवेक्षक की 2018-2019 मैं भर्ती नहीं होने के कारण सभी कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट दी गई है इसलिए 40+3 के व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं तथा रिजर्व कैटेगरी को नियमों के अनुसार छूट दी गई है। इसका ऑफिशियल लिंक https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Adv_Agri_Sup_2021_05022021.pdf है।
आवेदन फीस
जनरल/OBC-450
SBC-350
SC/ST-250
Note
-सभी वर्ग के आवेदक02.05.2018 के अनुसार जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है उनकी फीस भी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के समान 250 ही लगेंगे,इसके लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा