क्या है big-bang-theory

1 Min Read

बिग बैंग थ्योरी प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग द्वारा दी गई | इसमें स्टीफन हॉकिंग ब्रह्मांड को समझाने की कोशिश कर रहे हैं , उन्होंने ब्रह्मांड के निर्माण और विनाश के बारे में इस सिद्धांत मैं बताया है |

बिग बैंग थ्योरी क्या है

बिग बैंग थ्योरी ब्रह्मांड के निर्माण के बारे में बताती है | इस सिद्धांत के अनुसार 15 अरब साल पहले सभी ग्रह उपग्रह तत्व प्रकृति में जो भी उपस्थित है वह केवल एक बिंदु में सिमटा हुआ था इस बिंदु में ऊर्जा परिवर्तन के कारण विस्फोट होकर इसके तत्व अलग-अलग जगह फैल गए और इससे ही ब्रह्मांड का निर्माण हुआ

स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल का सिद्धांत भी दिया जिसके अनुसार ब्रह्मांड मैं एक ऐसा चित्र उपस्थित है जो धीरे-धीरे पूरे ब्रह्मांड को निगल रहा है हालांकि है, केवल एक सिद्धांत है इन्हें अभी तक पूर्णता स्पष्ट नहीं किया गया है इस पर अभी भी बहुत सारी खोज खोज होना बाकी है |

Share This Article