समय का महत्व और सदुपयोग पर निबंध | Value of Time Essay in Hindi

4 Min Read

Value of Time Essay in Hindi
  • प्रस्तावना
  • समय के सदुपयोग की जरूरत
  • समय के सदुपयोग से लाभ
  • समय के दुरुपयोग से हानि
  • उपसंहार ।

1. प्रस्तावना –

मानव जीवन में समय सबसे अधिक मूल्यवान् है । समय को ‘ काल ‘ भी कहते हैं । समय निरन्तर गतिशील , क्षणभंगुर और परिवर्तनशील है । मनुष्य ने आज ज्ञान – विज्ञान की सहायता से भौतिक साधनों पर अधिकार कर लिया है , परन्तु गिरा हुआ समय अपराजेय है । भूली हुई विद्या , खोई हुई इज्जत , नष्ट हुआ धन , स्वास्थ्य और बिछुड़े हुए मित्र या सम्बन्धी पुनः मिल सकते हैं , परन्तु बीता हुआ समय पुन : नहीं मिलता है । समय सबके लिए समान है और समय कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । समय का सदुपयोग न करने वाला पछताता है । इसीलिए कहा गया है कि ‘ समय चूंकि पुनि का पछिताने

2. समय के सदुपयोग की जरूरत –

मानव जीवन की सफलता का रहस्य समय के सदुपयोग में छिपा हुआ है । समय के सदुपयोग से सामान्य व्यक्ति भी महान् बन जाता है । संसार में जितने भी महापुरुष हुए हैं , उनके जीवन की सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग ही रहा है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और चाचा नेहरू समय के बहुत पाबन्द थे । वे एक – एक क्षण का पूरा ध्यान रखते थे । हरेक समाज और देश प्रगति में समय के सदुपयोग को मुख्य कारण माना जाता है । समय या काल रोके नहीं रुकता , वह तो चलता ही रहता है , इसलिए समय की प्रतीक्षा करने वाला नासमझ माना जाता है । समय का सदुपयोग जो कर सके , वही सफल जीवन जीता है ।

3. समय के सदुपयोग से लाभ –

जीवन में समय के सदुपयोग से अनेक लाभ मिलते हैं । इससे व्यक्ति आलसी नहीं रहता है । प्रत्येक काम उचित समय पर करने से बाद में पछताना नहीं पड़ता है । समय के सदुपयोग से अपना हित तथा समाज व देश का हित कार्य भी सध जाता है । समय के सदुपयोग की आदत पड़ने से दैनिक जीवनचर्या सुव्यवस्थित हो जाती है तथा किसी भी काम में हानि या नुकसान नहीं उठाना पड़ता है । समय ही बलाबल को साधता है । अतः समय का सदुपयोग करना सब तरह से लाभकारी रहता है ।

4. समय के दुरुपयोग से हानि –

समय का उचित उपयोग न करने से जीवन में निराशा , असफलता , असन्तोष और हानि ही हाथ लगती है । समय का दुरुपयोग करने वाला व्यक्ति आलसी , गप्पी , पर – निन्दक , व्यर्थ घूमने वाला , नासमझ एवं कर्तव्यहीन होता है । ऐसा व्यक्ति जीवनभर अभावों एवं कष्टों से घिरा रहता है । समय का सदुपयोग न करने से व्यक्तित्व का पतन होता है , चरित्र की हानि होती है और ऐसे व्यक्ति को बाद में अपने आचरण पर पछतावा भी होता है ।

5. उपसंहार –

वर्तमान में समय को लेकर भारतीय लोग बदनाम हैं । प्रायः भारतीयों को समय का महत्त्व न समझने वाला माना जाता है । समय का सदुपयोग करने से न केवल व्यक्ति का , अपितु समस्त समाज एवं राष्ट्र का हित होता है । इससे उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है । समय का सदुपयोग ही सभी सफलताओं का मूलमन्त्र है ।

         Value of Time Essay in Hindi

Share This Article