विश्व में भारत स्मार्टफोन उपयोग करने वाला पहला देश बन गया है । भारत में स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बेचे जाते हैं, अन्य देशों के मुकाबले भारत में अधिक स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं और बेचे जाते हैं, और इसी कारण कुछ लोगों को चोरी अथवा नकली फोन भी बेचे दिए जाते हैैं इसलिए चोरी किए हुए स्मार्टफोन और नकली स्मार्टफोन का मार्केट भी भारत में बहुत बड़ा हैं आज के इस ब्लॉग में हम आपको असली या नकली अथवा चोरी किए हुए फोन के बारे में जानने के लिए 3 तरीके बताएंगे ।
अब आप भी पता लगा सकते हैं कि आप का स्मार्टफोन चोरी का तो नहीं, भारतीय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने एस के बारे मैं पता लगाया है ताकि आप को कोई भी नुकसान ना हो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो केवल एक मैसेज के द्वारा भी यह जानकारी ले सकते हैं, इस के लिए आप को नीचे दिए उल्लेख को ध्यान से पढ़ना होगा ।
Smartphone चोरी या नकली तो नहीं पता करे
प्रथम तरीका यह है की आप भारतीय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है https://ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp यह भारतीय डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना फोन नंबर डालकर वहा ओटीपी डाले और इसके बाद आप आईएमईआई नंबर डालकर अपने स्मार्टफोन को आसनी चेक कर सकते हैं।
दूसरा तरीका इस उपाय में आप मैसेज कर के अपने स्मार्टफोन के बारे में पता कर सकते हैं इस उपाय में आपको अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर एंटर कर 14422 पर भेज देना है, अगर आपको IMEI NUMBER पता करना नहीं आता तो अपने स्मार्टफोन के कॉल dialler में *#06# डायल कर के अपना IMEI NUMBER पता कर सकते हैं, यहां पर आपको 2 IMEI NUMBER दिए जायेंगे आप इस में से कोई सा भी काम में ले सकते हैं।
अन्यथा स्मार्टफोन के बॉक्स पर भी IMEI NUMBER दीये हुए रहते हैं, SMS एसएमएस भेजने के बाद आपके पास एक और मैजेस आएगा जिसमे कंपनी के नाम के साथ अन्य अधिक जानकारियां भी होगी, अगर आप के मैसेज में IMEI IS VALID लिख रहा है तो आपका फोन नकली और चोरी का नहीं है।
तीसरा तरीका अगर आप मैसेज नहीं भेजना चाहते हैं तो आप KYM – Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी सहायता से आप स्मार्टफोन की सभी आवश्यक जानारियां प्राप्त कर सकते हैं, यदि इस जानकारी में आपके फोन का आईएमईआई नंबर नहीं दिखाता है और ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाएं की आपका फोन नकली है।
About- मैं आशा करता हूं कि आप को Smartphone की यह है जानकारी पसंद आयी होगी, ऐसे ही और इंटरेस्टिंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहे धन्यवाद |