Homeयोगनेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन 4 मार्च से 19 मार्च तक।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन 4 मार्च से 19 मार्च तक।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन ने काम शुरू कर दिया है।  4 से 19 मार्च के बीच राज्यस्तरीय ओनलाईन योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है। आज हम आपको इस नये खेल योगासन स्पोर्ट्स के बारे में वो सब बताएगें जो आपको जानना चाहिए।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन 4 मार्च से 19 मार्च तक।
योगासन

योगासन(Yogasann)स्पोर्ट्स क्या है। यह किन खेलौ का हिस्सा है।

योगासन स्पोर्ट्स खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में इस खेल को शामिल किया गया है। तथा योगासन स्पोर्ट्स योगा स्कूल और युनिवर्सिटी गेम्स में भी शामिल किया गया है। प्राणायम तथा ध्यान को इससे अलग रखा गया है।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन 4 मार्च से 19 मार्च तक।

इसमें कौन-कौन भाग ले सकता है।

योगासन स्पोर्ट्स छः अलग-अलग आयु वर्ग के समूहों में  होगा। (1) बालक सब जूनियर 10-15 वर्ष, (2) जूनियर 15-20 वर्ष।  (3) सीनियर 20-28 वर्ष,   (4) बालिका सब जूनियर 9-14 वर्ष,   (5) जूनियर 14-19 वर्ष।   (6) सीनियर 19-27 वर्ष।

प्रतिभागी योगासन स्पोर्ट्स में कैसे हिस्सा ले सकता है।

(A). एलेजिबिलिटी राउंड- योगासन स्पोर्ट्स में एनवाइएसएफ (NYSF) से सम्बंधित प्रतिभागी हीं भाग ले सकते है ।सिलेबस में तय सात (नटराज,चक्रासन,पश्चिमोत्थान,सर्वान्गआसन्न, भू नमस्कार आसन्न,एकपाद सिरासन,अर्धमतस्यासन्न) में से पाँच आसन्न करते हुए 10,10 सेकण्ड के विडियो यू ट्यूब पर अपलोड करने होंगे। इसका लिंक ऐलेजिबिलिटी फॉर्म में भरकर अनलाइन सबमिट करना होगा।

नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन 4 मार्च से 19 मार्च तक।
योगासन्न

(B).क्वाटरफाइनल-ऐलेजिबिलिटी राउंड के प्रतिभागी के अलावा राज्य नैशनल के मेडल विजेता अधिकतम 70 प्रतिभागीयो को एन्ट्री दी जाएगी।

(C).-सेमीफाइनल- प्रतिभागी को चार अनिवार्य तथा तीन वैकल्पिक आसन्न करने होंगे। इस राउंड में से 10 प्रतिभागी चुने जाएंगे।

(D).फाइनल राउंड- प्रतिभागी को दो अनिवार्य व पाँच वैकल्पिक आसन्न करने होंगे। योगासन स्पोर्ट्स में टाॅप 3 को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रोन्ज मेडल मिलेगे। जबकि दो सांत्वना मेडल मिलेगे।

योगासन स्पोर्ट्स में अंक कैसे दिये जाएंगे।

योगासन स्पोर्ट्स में अनिवार्य आसन्न की स्कोरिंग 10 अंकों की होगी। वैकल्पिक आसन्नो को A,B,C कैटिगरी में बांटा गया है। A के लिए 11, B के लिए 12, C के लिए 13 अंक दिए जाएंगे।

योगासन स्पोर्ट्स के दौरान स्कोरिंग कैसे होगी।

योगासन स्पोर्ट्स के दौरान स्कोरिंग करने के लिए पाँच जज तथा चार रेफरी रहेंगे। स्कोरिंग सोफ्टवेयर से होगी। जज अलग-अलग नम्बर देंगे सोफ्टवेयर स्कोर को टोटल करके एक शीट पर डाल देगा।

योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता कहा पर होगी।

योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फैडरेशन के द्वारा 4-19 मार्च को म.प्र में होना हैं। और अब तो इसे खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में भी शामिल किया गया है। इस खेल को सरकारी सहायता भी मिलेगी।

खेल मंत्री किरन रजुजी का कहना है कि योगासन स्पोर्ट्स को भारत में पसंद किया गया है। तथा विदेशों में भी लोकप्रिय होगा। भारत से टीम चुनी जायेगी। और भारतीय टीम को अभी थाइलैंड भेजा जाग।

About- मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अधिक जानकारी के लिए टेप करें https://hindip-com. धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -