Homeभारत में पहली बार Realme ने किया 5G फोन लॉन्च जानिए कीमत

भारत में पहली बार Realme ने किया 5G फोन लॉन्च जानिए कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 19,999 Rs रखी गई है  भारत में Realme ने 2021 का पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इसमें दो अलग-अलग वैरीअंट दिए गए हैं पहला
Realme X7 5G और दूसरा Realme X7 Pro 5G नीचे इन दोनों वेरिएंट की पूरी जानकारी दी गई है कृपया ध्यान से पढ़ें |

भारत में पहली बार Realme ने किया 5G फोन लॉन्च जानिए कीमत

Realme X7 5G एवं Realme X7 Pro 5G जानकारी – आइए हम पहले बात करते हैं Realme X7 5G के ‍ ‍फिक्चर के बारे में, इसमें 6.4 इंच की FHD + AMOLED डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है,  यह स्क्रीन 60Hz Refresh रेट के साथ में आता है जोकि इसके स्क्रीन को और भी अच्छा बनाता है, इसमें Refresh रेट 90.8% के अनुपात में आता है, Realme X7 5G का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है, जिसमें 600 Nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है |
Realme X7 5G डिवाइस के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें  Mediatek Dimensity 800U chip बताया गया है तथा इसके अंदर Mali G57 GPU का सपोर्ट दिया गया है |
यह दो वैरिएंट मैं लांच किया गया है पहला Realme X7 5G जिसमें 6gb Ram और 128gb storage UFS 2.1 दूसरा Realme X7 Pro 5G 8gb Ram और 128gb UFS 2.1 storage के साथ में आता है |
इस स्मार्टफोन में 5G चिप लगाया गया है जो इस स्मार्टफोन को 5G नेटवर्क प्रदान करता है |
फोन की बैटरी और चार्जर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4310mAh के पावरफुल बैटरी दी गई है जिसमें 50 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है |
इस स्मार्टफोन में कैमरे की बात की जाए तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें मैन कैमरा 64 मेगापिक्सल का एवं तीन अन्य कैमरा दिया गया है जोकि एक कैमरा 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सेल की गहराई और मैक्रो कैमरे हैं।

Realme X7 और Realme X7 Pro से संबंधित संपूर्ण जानकारी – 1. इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरे में Sony IMX 686 सेंसर काम में लिया गया है
2. Realme X7 5G डिवाइस के प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें  Mediatek Dimensity 800U chip बताया गया है तथा इसके अंदर Mali G57 GPU का सपोर्ट दिया गया है |
3. इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है
4. इस स्मार्टफोन के तीन अन्य कैमरे एक कैमरा 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सेल की गहराई और मैक्रो कैमरे हैं।
5. Realme X7 की कीमत INR 19,999 है, 6GB + 128GB वैरीअंट के लिए, 8GB + 128GB वैरीअंट INR 21,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है |
6. Realme X7 Pro 5G की कीमत INR 29,999 8 + 128GB है।
7. Realme X7 good for gaming यह है कि गेमिंग के लिए अच्छा डिवाइस है |
8. Realme X7 release in India पहली बिक्री‌ 12 फरवरी दोपहर 10 बजे से शुरू होगी |
9. Realme X7 Pro release in India पहली बिक्री‌ 12 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी |
10. camera is best Samsung or Realme Realme X7 Pro स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4310mAh के पावरफुल बैटरी दी गई है जिसमें 50 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है ‌|

Realme X7 और Realme X7 Pro परिणाम –
Realme ने 2021 में भारत में पहला फोन लॉन्च किया है जो कि 5G फोन है, जो कि इस कीमत में बहुत ही अच्छे स्मार्टफोन है,
Realme  स्मार्टफोन मैं आपको इस कीमत में Realme X7 की कीमत INR 19,999 है, 6GB + 128GB वैरीअंट के लिए, 8GB + 128GB वैरीअंट INR 21,999 की कीमत के साथ दिया जाता है |

About- मैं आशा करता हूं कि आप को Realme X7 और Realme X7 Pro स्मार्टफोन की यह है जानकारी पसंद आयी होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप आकर भी हमारे साथ बने रहे धन्यवाद |

Hashtag #technology #technews #realme

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -