राजस्थान विद्युत विभाग ने 2370 पदों के लिए 22 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है ।
बिजली विभाग में जानने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है राजस्थान बिजली विभाग की सरकारी कंपनियों ने 2370 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है RVPN,JVVNL,RVVNL,JDVVR &AVVNIL निगम लिमिटेड के लिए आवेदन मांगे हैं
इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट energy. Rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
जिनमें से 1075 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी 2021 से लेकर 16 मार्च 2021 तक किए जा सकते हैं इनमें असिस्टेंट इंजीनियर, अकाउंट्स ऑफिसर ,पर्सनल ऑफिसर जूनियर इंजीनियर, 1-जूनियर केमिस्ट इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के पद हैं।
1295 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च 2021 से 22 मार्च 2021 तक किए जाएंगे इनमें निम्न पद है
1. जूनियर एसिस्टेंट-920 पद
2. स्टेनोग्राफर- 30 पद
3. जूनियर अकाउंटेंट -313 पद
4. जूनियर लीगल ऑफीसर -13 पद
5. Assistant personnel officer -11 पद