Homeमहत्वपूर्ण दिवसविश्व स्वास्थ्य दिवस। world health day in hindi.

विश्व स्वास्थ्य दिवस। world health day in hindi.

विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रारम्भ : 7 अप्रैल 1950

विश्व स्वास्थ्य दिवस का प्रारंभ 7 अप्रैल 1950 को हुआ इससे पूर्व 7 अप्रैल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)की स्थापना संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोगी संस्था के रूप में 193 देशों की सदस्यता की उपस्थिति में स्विजरलैंड के जेनेवा में इसकी नींव रखी गई।

विश्व स्वास्थ्य दिवस। world health day in hindi.

7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य संगठन का स्थापना दिवस है । इसीलिए हर साल इस दिन को ‘ विश्व स्वास्थ्य दिवस ‘ के रूप में मनाया जाता है । पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस 1950 में मनाया गया था । विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़े सभी देशो मे विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य बीमारियों और उससे स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान की तरफ लोगों का ध्यान खींचना है ताकि पूरी दुनिया मिलकर उससे बचाव के उपाय करें । इस अवसर का उपयोग खास तौर पर उन बड़ी बीमारियों के बारे में चेतावनी देने के लिए किया जाता है , जिनसे भारी संख्या में मौतें होती हैं , या हो सकती हैं ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व

विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य विश्व में उत्पन्न होने वाली खतरनाक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और इन बीमारियों को समाज से दूर करना है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में डब्ल्यूएचओ का उद्देश्य विश्व में व्याप्त रोग जैसे कोरोना, पोलियो, मलेरिया, नेत्रहीनता, कुष्ठ रोग, कुपोषण और अन्य बीमारियों को दूर करना है। दुनिया भर में इन रोगो से पीड़ित लोगों को इलाज मुहैया कराना और कुपोषण को दूर कर स्वस्थ जीवन का प्रसार करना है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए हर साल एक नया विषय चुना जाता है । इसमें सरकारी गैर सरकारी और एनजीओ के माध्यम से गांव कस्बे शहर आदि में लोगों को जागरूकता दी जाती है। प्रत्येक वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नये थीम का चयन किया जाता है। ऐसी थीम का चयन काफी सोच विचार के पश्चात डब्ल्यूएचओ द्वारा सदस्यता प्राप्त सभी देशों की सहमति से होता है।

इस थीम को आधार बनाकर वर्ष भर अनेकों मुहिम चलाए जाते हैं जिससे लोगों को जागरूकता प्रदान की जाती है और बीमारियों के प्रति रोकथाम में बचाव के उपाय बताए जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन का उद्देश्य विश्व भर में स्वास्थ्य की रक्षा और कल्याणकारी व स्वस्थ जीवन प्रदान करना है। अत: हमारा कर्तव्य है कि हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने और लोगों को भी जागरूक बनाएं और रोग मुक्त जीवन की ओर कदम बढ़ाने में अपना योगदान दें।

विश्व स्वास्थ्य दिवस थीम।world health day theme

विश्व स्वास्थ्य दिवस। world health day in hindi
world health day theme
विश्व स्वास्थ्य दिवस। world health day in hindi
world health day theme

विश्व स्वास्थ्य दिवस विषय सूची। world health day theme list in hindi.

  • 1991 : आपदा हड़ताल करनी चाहिए, तैयार रहे।
  • 1992 : दिल की धड़कन, स्वास्थ्य की एक लय।
  • 1993 : जीवन को सावधानी से संभाले, हिंसा व लापरवाही को रोके।
  • 1994 : स्वास्थ्य जीवन के लिए एक मौखिक स्वास्थ्य।
  • 1995 : वैश्विक पोलियो उन्मूलन
  • 1996 : बेहतर जीवन के लिए स्वस्थ शहर
  • 1997 : उभरते संक्रामक रोग
  • 1998 : सुरक्षित मातृत्व
  • 1999 : सक्रिय उम्र बढ़ने से फर्क पड़ता है
  • 2000 : सेफ ब्लड की शुरुआत मेरे साथ हुई
  • 2001 : मानसिक स्वास्थ्य, बहिष्कार बंद करो, देखभाल की हिम्मत करो
  • 2002 : स्वास्थ्य के लिए आगे बढ़ो
  • 2003 : जीवन के भविष्य को आकार दे ,बच्चों के लिए स्वस्थ वातावरण
  • 2004 : सड़क सुरक्षा
  • 2005 : प्रत्येक मां और बच्चे की गिनती करें
  • 2006 : स्वास्थ्य के लिए मिलकर काम करना
  • 2007 : अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा
  • 2008 : जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से जीवन की रक्षा
  • 2009 : जीवन बचाएं, आपात स्थिति में अस्पतालों को सुरक्षित बनाए
  • 2010 : शहरीकरण और स्वास्थ्य, शहरों को स्वस्थ बनाएं
  • 2011 : रोगाणुरोधी प्रतिरोध, आज कोई कार्यवाही नहीं कल कोई इलाज नहीं
  • 2012 : अच्छा स्वास्थ्य जीवन को वर्षों से जोड़ता है
  • 2013 : स्वास्थ्य दिल की धड़कन, स्वस्थ रक्तचाप
  • 2014 : वेक्टर जनित रोग, छोटा दंश बड़ा खतरा
  • 2015 : खाद्य सुरक्षा
  • 2016 : वृद्धि को रोके, मधुमेह को हटाए
  • 2017 : डिप्रेशन” बात करते हैं
  • 2018 : यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज” हर कोई हर जगह
  • 2019 : यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज ” हर कोई हर जगह
  • 2020 : नर्सों और दाइयों का समर्थन करें
  • 2021 : सभी के लिए एक बेहतर और स्वस्थ दुनिया का निर्माण
  • 2022 : हमारा ग्रह’ हमारा स्वास्थ्य

Read More  – राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस

- Advertisment -