Hometravelbhangarh fort alwar rajsthan । भानगढ़ किला अलवर राजस्थान

bhangarh fort alwar rajsthan । भानगढ़ किला अलवर राजस्थान

bhangarh fort alwar rajsthan

भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर जिले मे स्थित है

भानगढ़ किला सत्रहवीं शताब्‍दी में बनवाया गया था। इस किले का निर्माण मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने करावाया था। राजा माधो सिंह उस समय अकबर के सेना में जनरल के पद पर तैनात थे।

bhangarh fort alwar rajsthan । भानगढ़ किला अलवर राजस्थान

इस किले की देख रेख भारत सरकार द्वारा की जाती है। किले के चारों तरफ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम मौजूद रहती हैं। पुरातत्व विभाग द्वारा सूर्यास्‍त के बाद इस क्षेत्र में किसी भी व्‍यक्ति के रूकने की मनाही है।

भानगढ़ किला चारो ओर से पहाड़ो से घिरा हुआ हे ओर पथरो पर पर बहतरिन शिल्पकारी के गई हे ककिले हे अंदर बहुत से दर्सनिए स्थल उपस्थित हे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -