Maha Shivratri, a very important day for the devotees of ‘Bholenath’ is here. This year it is being celebrated on 1 March 2022. Considered to be an auspicious day by Hindus, Maha Shivratri has multitude of stories, takes and folklores dedicated to it.
Special Maha Shivratri Status 2021: इस वर्ष, 2022 में, महाशिवरात्रि 1 मार्च को है। अगर आप महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व की बधाई देने के लिए बेस्ट हैप्पी महाशिवरात्रि स्टेटस (Best Maha Shivratri Status) ओम नमः शिवाय स्टेटस शिव शंकर स्टेटस की खोज कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि हमने इस साल के टॉप लेटेस्ट महाशिवरात्रि व्हाट्सएप स्टेटस (Top Latest Shivratri Status 2021) को कलेक्ट किया है और इस पेज में उपलब्ध कराया है।
अगर आप किसी खास व्यक्ति को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आप यहां दिए गए स्टेटस में से अपने पसंदीदा महाशिवरात्रि स्टेटस वीडियो (MahaShivratri Status For Whatsapp Facebook Instagram) फॉर फेसबुक व्हाट्सएप डाउनलोड कर (Download) सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं।
Shivratri Status for WhatsApp
शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार
मन मांगा वरदान ज़रूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने नहीं पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

bholenath Mahakal status
पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भरलो महाशिवरात्रि की उमंग।
हैप्पी महाशिवरात्रि

एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

mahashivratri status hindi
तुम पूछ लेना सुबह और शाम से
तुम पूछ लेना सुबह और शाम से
ये दिल धड़कता है
बस महादेव के नाम से।
शिवरात्रि की हार्दिक बधाई

जो महाकाल के चीते हैं, वो ऐसे ही ज़िन्दगी जीते हैं।

मैं क्यों ज्यादा सोचूं अपने सपनों के बारे में, जब महाकाल ने ले रखा है मुझे अपने भक्ति के दायरे में।

Mahakal Attitude Shayari, Status
अगर जीवन में सफलता की और बढ़ना है तोह पहले भगवन शिव की भक्ति की और बढ़
!! ॐ नमः शिवाय!!

हम #महादेव के दीवाने है!
तान के #सीना चलते है!
ये #महादेव का जंगल है!
यहाँ शेर #श्रीराम के पलते है!
हर हर महादेव…🙏🙏 जय श्रीराम…🙏🙏
🌸🌸🔱Happy Maha Shivaratri🔱🌸🌸

भक्ति 🙏 में है शक्ति 💪 बंधू,
शक्ति 💪 में संसार 🌎 हैं,
त्रिलोक 🌕 में है जिसकी चर्चा,
उन शिव 🌻 जी का आज त्यौहार हैं.
🙏🌻महा शिवरात्रि की शुभकामनाए🌻🙏

गरज उठे गगन सारा⛈
समंदर 🌊 छोड़े अपना किनारा ।
हिल ✨ जाये जहाँ सारा,
जब गुंजे मेरे 💫महाकाल💫 का नारा ।।
⚡️⚡️>>हर हर महादेव्<<⚡️⚡️
🙏शुभमय महाशिवरात्री की कामना…

Best Whatsapp MahaShivratri Status 2022
जय जय शिवशंकर…
कांटा लगे ना कंकर…
के प्याला तेरे नाम का पिया…
🙏महाशिवरात्रि की शुभकामनायें…🙏

काल का भी उस पर क्या आघात हो
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो

शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं
