HomeRealme ने लांच किया Realme V11 5G बजट फोन जानिए Price

Realme ने लांच किया Realme V11 5G बजट फोन जानिए Price

Realme V11 5G  के बारे में :-

Realme ने Realme V11 5G  स्मार्टफोन को चाइना में लॉन्च कर दिया है, रियल में कैसे स्मार्टफोन में फुल नोच डिस्प्ले होगा,‌ यह स्मार्टफोन तीन तरफ से बेजल पतला है | हालांकि इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई खबर नहीं है अथवा किसी अन्य बाजार में लॉन्च करने के बारे में ताजा खबर नहीं है |

Realme ने लांच किया Realme V11 5G बजट फोन जानिए Price

Realme V11 की कीमत :-

इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में लांच किया गया है,
1. Realme V11 4gb Ram + 64gb Storage है, जिसकी कीमत है तकरीबन 13500 रुपए है |

2. Realme V11 6gb Ram + 128gb Storage है, जिसकी कीमत है तकरीबन 15700 रुपए है |

चीन में यह फोन बिकना चालू हो गया है, तथा इसको दो कलर में लॉन्च किया गया है, जिसमें पहला कलर है वाइब्रेंट ब्लू और दूसरा कलर क्वाइट ग्रे है |

Realme V11 की विशेषता :-

• इस स्मार्टफोन की स्क्रीन में वॉटर ड्रॉप नोच दी गई है जो कि देखने में अधिक कूल लगती है, और

• इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो कि इस स्मार्टफोन की कीमत के अनुसार बहुत है।

• इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच 720×1600 FHD रेगुलेशन वाली LED डिस्प्ले दी गई है जो कि इस स्मार्टफोन को और भी बेहतर बनाती है |

• इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है |

• इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है |

• इस स्मार्टफोन में स्क्वायर शेप में एलईडी लाइट दी गई है जो कि काफी अट्रैक्टिव दिखती है |

• Realme के इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 UI सपोर्ट देखने को मिलता है तथा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मोबाइल के किनारे पर दिया गया है |

Realme V11 की पूरी जानकारी :-

नेटवर्क:- प्रौद्योगिकी जीएसएम / सीडीएमए / एचएसपीए / ईवीडीओ / एलटीई / 5 जी

प्रक्षेपण:- 2021, 05 फरवरी की घोषणा की स्थिति उपलब्ध है।

प्रदर्शन:- IPS LCD टाइप, आकार 6.5 इंच, 102.0 सेमी 2, रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल

प्लेटफॉर्म:- OS Android 11, realme UI
चिपसेट MT6833 डाइमेंशन 700 5G
CPU ऑक्टा-कोर {2.2 GHz Cortex-A76 एवं 4×2.0 GHz Cortex-A55}

मेमोरी (स्टोरेज):- 4gb Ram + 64gb Storage एवं 6gb Ram + 128gb Storage

क्वालिटी (quality):- LED फ्लैश, HDR, पैनोरमा, वीडियो 4K 30 / 60fps, 1080p 30 / 60fps,

ध्वनि Audio:- High Quality Audio Support

कलर (Colour):- वाइब्रेंट ब्लू और कलर क्वाइट ग्रे

कीमत (price):- 13500 Or 15700

About- मैं आशा करता हूं कि आप को Realme V11 स्मार्टफोन की यह है जानकारी पसंद आयी होगी धन्यवाद |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -