Samsung की धमाकेदार एंट्री Samsung Galaxy Z Flip 3 के साथ क्या है इसमें खास ?

3 Min Read

Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन के बारे मेंआवश्यक जानकारी-

1. इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले कैमरा दिया गया है, इसमें कवर डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है |

2. इस स्मार्टफोन में 7.5 इंच की Ultra FHD डिस्प्ले देखने को मिल सकती है |

3. इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का कवर डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है |

4. इस स्मार्टफोन में 7 इंच Flip Screen तथा 120Hz Refresh रेट वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा |

5. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ तथा बहुत पतले bezels के साथ लांच किया जा सकता है |

6. इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर के सपोर्ट के साथ लांच किया जाएगा |

Samsung की धमाकेदार एंट्री Samsung Galaxy Z Flip 3 के साथ क्या है इसमें खास ?Samsung Galaxy Z Flip 3 का असली सच-
यह Samsung का पहला ऐसा फोन होगा जिसमें इन डिस्पले कैमरा दिया गया है, यह सैमसंग का 5G फोन होगा,
इस स्मार्ट फोन की कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 2 के समान प्राइस बताई जा रही है जिसकी कीमत 149900 थी, हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत Samsung Galaxy Z Flip 2 से अधिक होने की संभावना है |


कुछ अफवाह-
सैमसंग अपने फोल्डेबल स्माटफोन को चर्चा में लाने के लिए अधिक बढ़ावा दे रहा है ताकि लोगों को अधिक पसंद आए इसलिए सैमसंग फोल्डेबल फोन स्मार्टफोन की अफवाह फैल रही है, ताकि सैमसंग स्मार्टफोन की हाइप बनी रहे, और सैमसंग ने कहा कि लेकिन इसके बारे में कुछ अफवाहें अभी भी हो रही हैं। कुछ बातें सैमसंग ने बताई है कि उनका लॉन्च शेड्यूल कैसे बदल सकता है, हमारे पास आइस यूनिवर्स का एक नया ट्वीट आया है जो इस बात को साबित करता है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि हमें Z Flip 3 और Z फोल्ड को देखने के लिए 5 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है। अगर आप सोचते हैं, तो उनकी रिलीज़ अगर आप मानते हैं कि सैमसंग के फोन के रिलीज हर 6 महीने अथवा जनवरी और अगस्त के महीने में होती है।
तो हम उम्मीद करते हैं कि आपकी कि आपका कथन सकते हो और हमें Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन देखने को जल्द मिले |

About- मैं आशा करता हूं कि आप को Samsung Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की यह है जानकारी पसंद आयी होगी धन्यवाद |

Hashtag
#technology #technews #Samsung #realme #oneplus #xiaomi

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *