vpn का पूरा नाम virtual private network है। इसका उपयोग कम्पुटर व मोबाइल मे अपने data को hacker से बचाने व सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। vpn आपके device मे उपस्थित network के ip address को बदलता रहता है जिससे hacker आप तक नही पहुच पाता ह।
vpn ( virtual private network )

vpn का उपयोग आपके data को सुरक्षित रकने ओर hackers से बचाने के लिए किया जाता है । यह आपका डाटा को सुरक्षित रकने का सबसे आसान तरीका है , vpn का उपयोग ज़्यादातर company or प्रोफेस्नल लोग करते हे।
अगर आपके देश मे कोई website या game बेन हे तो आप इसका उपयोग ब्लॉक वैबसाइट ओर गेम को एक्सैस करने के लिए भी कर सकते है ।
vpn का use केसे करे

vpn का use करने के लिए आपको कई सॉफ्टवेर व एप की आवश्येकता होती है। जो आसानी से इंटरनेट, या एप स्टोर पर उप्ल्बद हो जाते है। vpn के सॉफ्टवेअर ओर app ज़्यादातर pad यानि हमे इनको use करने के लिए पेसे देने पड़ते है लेकिन केई एसे सॉफ्टवेअर भी उपलब्द है जो आपको फ्री मे सुविधा प्रदान करते है , लेकिन फ्री वाले app या softwear का उसे करने से पहले हमे इनकी जाच कर लेनी चाहिए की वे आपका डाटा तो स्टोर नही कर रहे है।
vpn का use करने के लिए आपको app या software अपने device पर install करना होगा ,ओर उनको permission देनी होगी । software open करने के बाद vpn activate करने का option आयेगा जिस पर क्लिक करके आप वीपीएन को activate कर सकते है।
vpn use करने के फायेदे ओर नुकसान
vpn का use करने से आपका डाटा सुरक्षित रहता है इससे hacker आपके device तक आसानी से नही पहुच सकता है क्यू की vpn आपके नेटवर्क के ip address को change करता रहता है जिससे hacker आपके device मे घुस नही सकता है ।
कई software आपको vpn की सुविधा प्रदान करते है लेकिन सॉफ्टवेर secure नही होने हे कारण आपका डाटा लीक भी हो सकता है । हमे एसे सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करते समये आपके device से क्या -क्या डाटा ले रहा है।