HomeXiaomi का नया रूप फुल वाटरफॉल डिस्प्ले कांसेप्ट स्मार्टफोन

Xiaomi का नया रूप फुल वाटरफॉल डिस्प्ले कांसेप्ट स्मार्टफोन

नमस्कार दोस्तों Xiaomi ने शुक्रवार को दुनिया का पहला वाटरफॉल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें मोबाइल में कोई भी बटन नहीं मिलेगा यह एक फ्यूचरिस्टिक्स स्मार्टफोन होगा |

Xiaomi का नया रूप फुल वाटरफॉल डिस्प्ले कांसेप्ट स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के बारे मेंआवश्यक जानकारी-

1. यह दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन है जिसमें 88 degree डीआईजी हाइपर के वार्ड कैमरा स्क्रीन है |

2. इस स्मार्टफोन में कोई भी बटन देखने को नहीं मिलते और इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिलती है |

3. इस स्मार्टफोन के बारे में स्वामी ने दावा किया है कि इसमें 46 अलग-अलग प्रकार के पेटेंट्स काम में लिए गए हैं जो कि इस स्मार्टफोन को और भी अधिक बेहतरीन बनाता है |

4. इस स्मार्टफोन में एक ही कैमरा होगा जो कि 150MP से अधिक का होगा |

5. इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, इसमें किसी भी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है |

6. Xiaomi के इस स्मार्टफोन में 5 वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जोकि पहला ऐसा फोन है जिसमें 5 वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है |

7. Xiaomi के इस स्मार्टफोन को लगभग पूरी तरह से स्क्रीन से कवर किया गया है, जो कि इस स्मार्टफोन को और भी Unique बनाता है |

8. इसमें 88 डिग्री क्वाड-कर्व्ड ग्लास को ग्लास सुरक्षा कार्ड की सहायता से जोड़ा गया है |

9. Xiaomi के इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्पले कैमरा और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा |

10. Xiaomi के इस स्मार्टफोन में eSIM कार्ड का समर्थन होगा तथा ऐसे ही 46 स्वविकसित अवधारणा इस फोन को बनाने के काम में ली गई है |

Xiaomi स्मार्टफोन के बारे में-
Xiaomi के स्मार्टफोन में चारों कोनों पर 88 Degree मोड के साथ Hyper-घुमावदार ग्लास का उपयोग किया गया है, जिसे चमकाने के लिए स्वविकसित ग्लास प्रसंस्कर उपकरण का उपयोग किया गया है तथा इस कांच को बनाने के लिए 800 डिग्री के अधिकतम तापमान एवं दबाव और चार अलग-अलग पॉलिश करने वाले उपकरणों की आवश्यकता ली गई है इसमें 88 डिग्री के मुड़ने वाले गिलास तथा 3D स्क्रीन बॉन्ड अथवा जिसमें 3D स्क्रीन डिजाइन को अपनाया गया है |

About- मैं आशा करता हूं कि आप को Xiaomi फुल वाटरफॉल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की यह है जानकारी पसंद आयी होगी धन्यवाद |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -