Homehindiअवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे | avkash ke liye Prathna...

अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे | avkash ke liye Prathna Patra in hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि अवकाश या छुट्टी के बारे में प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं| अक्सर बच्चों को प्रार्थना पत्र के फॉर्मेट के बारे में अच्छे से पता नहीं होता जिससे वह कई गलतियां करते हैं जिससे एग्जाम में उनके नंबर काट दिए जाते हैं |(avkash ke liye Prathna Patra in hindi)

सेवा में

श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय ,

राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय ,

उदयपुर ।

विषय – अस्वस्थ होने के कारण अवकाश के संबंध में ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मुझे कल सायंकाल से तेज बुखार आ गया है । रात में चिकित्सक से दवा ली , उन्होंने मुझे तीन दिन तक विश्राम करने की सलाह दी है । इस कारण मैं आज से तीन दिन तक अर्थात् 22.8.20 .. . तक अपनी कक्षा में उपस्थित नहीं रह सकूँगा

अतः प्रार्थना है कि उक्त तीन दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

अमित

कक्षा IX ( अ )

दिनांक

avkash ke liye Prathna Patra image