शुल्क – मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र लिखें ( फीस मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र )

2 Min Read

फीस मुक्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र : आज हम जानेंगे की फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है, हमें विधालय तथा परीक्षा मैं कभी ना कभी इसकी जरूरत पड़ती है

सेवा में ,

श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय ,

राजकीय माध्यमिक विद्यालय ,

दौसा

मान्यवर महोदय ,

सादर निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा नवम ( ब ) का छात्र हूँ । मेरे माता – पिता बहुत गरीब हैं और मेहनत – मजदूरी से किसी तरह परिवार का खर्चा चलाते हैं । वे इसलिए वे शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ हैं । अतः प्रार्थना है कि आप कृपा करके मेरा शिक्षण शुल्क माफ कर दें तो मुझ पर बड़ा अनुग्रह होगा । इस सम्बन्ध में यह स्मरण दिलाना चाहता हूँ कि गत वर्ष भी मुझे शुल्क – मुक्ति प्राप्त हुई थी और मैं अपनी कक्षा में वार्षिक परीक्षा में प्रथम आया था ।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी गरीब हालत तथा अध्ययन सम्बन्धी रुचि को ध्यान में रखते हुए आप मेरा शिक्षण शुल्क अवश्य ही माफ कर देंगे ।

आपका आज्ञाकारी शिष्य ,

रामरतन

कक्षा- IX ( ब )

फीस मुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र image

Share This Article