स्वर-साम्राज्ञी लता जी का जन्म 28 सितंबर, 1929 में इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआऔर आज उनका निधन 6 फरवरी 2022 को हो गया. इनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था. इनके माता जी का नाम शेवन्ती मंगेशकर था. आपका जन्म मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. लता मंगेशकर जी भारत की सबसे लोगप्रिय और आदरणीय गायिका थी. जन्म इंदौर में हुआ लेकिन पली-बढ़ी महाराष्ट्र में. बचपन से ही गायिका बनने का शौक था जिसके कारण हर भारतीय के दिल पर राज करती है. और करती रहेगी

Lata Mangeshkar Shayari in Hindi
लता जी जो गा दें
वही राग हो जाये
दरिया का पानी भी
आग हो जाये
सुन ले जो इनकी
मधुरिम गीतों को
ग़म में डूबा हुआ दिल
बाग-बाग हो जाये…।।
वेद प्रकाश वेदांत
सावन की आगाज़ हैं आप,
कोयल की सुर साज हैं आप,
बसंत में आप ही बहार है लातीं
नौ रस की अल्फ़ाज़ हैं आप ।।
वेद प्रकाश वेदान्त
जिनके ऊपर माँ सरस्वती की
कृपा हमेशा रहती है
दुनियाँ उन्हें भारत कोकिला
लता मंगेशकर कहती है ।।
वेद प्रकाश वेदांत
कंठ बिराजें सरस्वती
जिह्वा पर बिराजें राम
युगों-२ तक अमर रहेगा
लता जी आपका नाम ।।
वेद प्रकाश वेदांत
जिनकी मधुरिम गीतें लेती हैं सारे ग़म को हर
उन्हें दुनिया कहती हैं स्वर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर।
वेद प्रकाश वेदांत
हजारों गीतों को देकर अपनी सुरमयी आवाज़
जीता है लता जी आपने स्वर साम्राज्ञी का ताज ।।
वेद प्रकाश वेदांत
Lata Mangeshkar Status in Hindi

LATA MANGESHKAR RIP SAD WHATSAPP STATUS
