इसबार होली 19 मार्च 2022को है । हमें पता है कि सभी इस मस्ती भरे त्योंहार की राह देख रहे है । यहा हमने आपके लिये अपने प्रियजनों, मित्रों, सगेसंबंधीयों एवं प्रेमी-प्रेमीकाओं को होली की बधाई देने, Happy Holi के लिये Best Happy Holi Wishes in Hindi यहाँ प्रस्तुत किये है । होली के दिन अपने WhatsApp, Facebook का Status update करके आप अपने मनकी बात लोगों से शेयर कर सकते है । होली के दिन के लिये Holi Status in Hindi, Holi Status Images भी यहाँ मौजूद है ।
Happy Holi Status in Hindi, Holi Wishes SMS and Quotes in Hindi: Find here Happy Holi Wishes in Hindi SMS, Happy Holi Status in Hindi, for Girlfriend Holi Wishes Quotes in Hindi and also Holi Shayari in Hindi, Holika dahan Wishes SMS, Funny Holi SMS for Friends Jokes. Hope you like this.
Happy Holi Status in Hindi
फ़ालगुन का महीना,
वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली.

चेहरे को आज तक भी तेरा इंतज़ार है,
हमने गुलाल और को मलने नहीं दिया
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते ,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते .

राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली,
मुबारक हो सबको रंगों की होली..
होली के इस शुभ अवसर पे,
उल्लास और उमंग से हो आपका दिन रंगीन.
holi status photo
मेरी आँखो मे लाली छा रही है.
मुझे लगता है होली आ रही है.|

होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी.|
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!

होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है.|
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,

Best holi status hindi
होली में और भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा..
होली आयी रंगों की बहार लाई.
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली.
कोई हम से बच न पायेगा ये है रंग से रंगों की होली..
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
राष्ट्र रंग सब में रमे
हर घर हो खुशहाल..
बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा,
अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा
हो देखो नाचे मोरा मनवा
“हैप्पी हैप्पी होली”
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले.
Holi shayri hindi
खाना पीना रंग उड़ाना
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना
गीत गाओ खुशियां मनाओ
बोलो मीठी बोली
आपको हमारी ओर से “हैप्पी होली”..

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
पुरानी होली का थोड़ा सा गुलाल रखा है
तुम्हारा इश्क़ मैंने यूँ संभाल रखा है.

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी ,
ख्वाइशों से भरा हो हर पल …..
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे..
आपको आनेवाला हर पल.|
HAPPY COLORFUL & JOYFUL HOLI!
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली
जीवन में खुशियाँ भर देती है
बस इसीलिए खास है होली.
इश्क की होलियां खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता..!!
Holi Status download
रंगों तुम और रंगू मैं
रंग दे सारा ये जहाँ
बस हँसे और गले लगें
और भूले दुश्मनी का निशान
होली मुबारक हो.|

रंगों की आंधी है आई
खुशियों की बारिश है लाई
तभी तो होली की ढेरों बधाई!
मार्च का महीना है रंगों का बहाना
इस बार की होली जोर शोर से मनाना !
सदाचार की धार हो जिसमें
अपनों का उद्धार
मुबारक हो सबको ऐसा
पावन होली का त्यौहार!
रंग भरे मौसम में फिका ना पड़े
कभी आपके जिंदगी के रंग
इस बार हम तुम मिलकर
खेलेंगे होली संग!
holi status 2022
मथुरा की खुशबू, गोकुल की बहार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

भिगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
एक तेरा प्यार और एक होली का त्यौहार
मुझे कुछ अपना अपना सा लगता है।

holi wishes in hindi
मौसम को बारिश की रट लगाने दो
आज होली है हमें रंग चढ़ाने दो।
बस कुछ सुहाने मंज़र और देख लूँ
एक बार होली में हाथ सेक लूँ।

एक जिस्म और दो जान हैं
एक होली है और एक शाम है।
रंगों का त्यौहार आया है
प्यार का रंग चढ़ाया है
मुबारक सबको हैप्पी होली
मैंने यही बताया है।

यह भी पढ़ें 》》》
》》लव शायरी