शीश महल का निर्माण राजा जयसिंह द्वारा 1623 में करवाया गया था, इस महल में 40 खंभों सहित कांच की नक्काशी भी की गई है जो बेहद खूबसूरत है |
शीश महल राजस्थान के जयपुर शहर के आमेर में स्थित है , इस महल में कांच लगे होने के कारण इसे दर्पण होल के नाम से भी जाना जाता है |

शीश महल में कांच के छोटे-छोटे टुकड़े लगे हैं इन कांच पर थोड़ा सा प्रकाश पढ़ने से यह महल जगमगाने लगता है , शीश महल जल मंदिर का हिस्सा है |
शीश महल अपने बेहतरीन वास्तुकला को दर्शाता है, इसे कीमती पत्थरों और कांच से बनाया गया है |
शीश महल की विशेषताएं
शीश महल में अगर अंधेरे में मोमबत्ती या दिया जलाया जाता है तो पूरा महल तारों से भरे आसमान की तरह चमकने लगता है |

इस महल में बॉलीवुड की बेहद सफल मूवी मुग़ल-ए-आज़म के गीत जब प्यार किया तो डरना क्या मैं दर्शाया गया है |
jaipur ka sheesh mahal
sheesh mahal jaipur entry fee
sheesh mahal jaipur timings
Sheesh mahal images





