Hometravelस्कूबा डाइविंग क्या होती है

स्कूबा डाइविंग क्या होती है

दोस्तों स्कूबा डाइविंग पानी के नीचे डाइविंग या तैराकी करने की एक विधि है जिसमें व्यक्ति ऑक्सीजन किट का प्रयोग करके पानी के नीचे के नजारों का आनंद उठा सकता है स्कूबा डाइविंग में आप पानी के नीचे ऑक्सीजन किट के सहारे बहुत समय तक रह सकते हैं इसका प्रयोग सशस्त्र बलों द्वारा गुप्त ऑपरेशन के लिए या पर्यटक एडवेंचर के लिए किया जाता है

स्कूबा डाइविंग का उपयोग

  1. स्कूबा डाइविंग का प्रयोग ज्यादातर मनोरंजन में किया जाता है यह समुद्री ए टूरिस्ट स्थलों पर उपलब्ध कराई जाती है
  2. इसका प्रयोग गोताखोरों द्वारा पानी के नीचे कार्य करने के लिए किया जाता है
  3. सशस्त्र बलों द्वारा जल में गुप्त ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है

स्कूबा डाइविंग कैसे करें

  • स्कूबा डाइविंग करने के लिए आपको ट्रेनिंग लेना बहुत आवश्यक है क्योंकि पानी में खतरनाक जीव जंतु और दबाव होने के कारण दुर्घटना भी हो सकती है
  • वैसे तो स्कूबा डाइविंग करने की गहराई समुद्री वातावरण और ट्रेनिंग पर निर्भर करती है लेकिन यह सीमा 30 फीट या इससे कम होती है

भारत में स्कूबा डाइविंग कहां कहां है

1 अंडमान निकोबार में स्कूबा डाइविंग

दोस्तों अंडमान और निकोबार में उपस्थित स्कूबा डाइविंग लोगों को बहुत आकर्षित करती है यह पानी में एडवेंचर करने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है

2 गोवा में उपस्थित स्कूबा डाइविंग

गोवा नाइटलाइफ समुद्र तट को छोड़कर स्कूबा डाइविंग एडवेंचर करने के लिए काफी मशहूर है यहां पर आप कई जगहों पर स्कूबा डाइविंग का आनंद ले सकते हैं

3 कोवलम केरल में स्कूबा डाइविंग

अगर आप केरल में घूमने का मन बना रहे हैं तो कोवलम में उपस्थिति स्कूबा डाइविंग करने का आनंद उठा सकते हैं और यहां पर पानी नए एडवेंचर्स का भी आनंद उठा सकते हैं

स्कूबा डाइविंग करने में कितना खर्चा आता है

वैसे तो स्कूबा डाइविंग करने का का खर्चा हर जगह पर अलग अलग होता है लेकिन औसतन 3000 से यह खर्चा 10000 तक भी जा सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -