bala fort alwar in hindi -बाला किला जिसे अलवर किले के नाम से भी जाना जाता है यह किला अलवर के एक पहाड़ पर उपस्थित हे । ईश किले का निर्माण 1550 मे हसन खान मेवाती ने करवाया था । यह किला अपनी भव्ये शिल्पकारिता के कारण अपने दरस्को को आक्रसित करता हे ।

यह किला अलवर के प्राचीन व भव्ये किलो मे से एक हे । यह किला अपने कलाकर्तिओ ओर शिल्पकारी के भी बहुत जाना जाता है ।
1. बाला किला घूमने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
बाला किला घूमने के लिए , किला सुबह 9 am से श्याम 5 pm तक खुला रहता है, किले मे घूमने के लिए कोई शुल्क नही लिया जाता हे । यहा गर्मी मे घूमना भूत ही कठिन हे , इसलिए लोग बारिश के मोसम या अक्टूम्बर ,नव्म्बर महीने मे गुमना पसंद करते हे ।
2. बाला किले के आस पास घूमने लायक स्थान
सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य
सरिस्का पैलेस
भानगढ़ किला
सिलिसर लेक पैलेस
केसरोली\
सिटी पैलेस
मूसी महारानी की छतरी अलवर
नीलकंठ महादेव मंदिर
मोती डूंगरी
विजय मंदिर महल
पांडुपोल मंदिर