दोस्तों बंजी जंपिंग एक ऐसा सा सिकारिया एडवेंचर है जिसमें एक लंबा टावर या फूल , पहाड़ होता है उस ऊंची संरचना से लोगों को रस्सी के सहारे नीचे फेंका जाता है
बंजी जंपिंग कैसे की जाती है
बंजी जंपिंग करने के लिए सर्वप्रथम बंजी जंपिंग केंद्र पर जाना होता है जहां पर बंजी जंपिंग कराई जाती है फिर लोगों को बंजी जंपिंग के बारे में सुझाव दिया जाता है और बेल्ट के सहारे उनके पैरों और पेट को बांधा जाता है फिर उस व्यक्ति को टावर से नीचे फेंका जाता है जिसमें लगी रस्सी संकुचित होती है जिसके कारण व्यक्ति ऊपर से नीचे , नीचे से ऊपर की ओर आता है यह बहुत ही रोमांच से भरा हुआ होता है
भारत में बंजी जंपिंग कहां कहां पर उपस्थित है
1.लोनावला महाराष्ट्र में बंजी जंपिंग
दोस्तों अगर आप लोनावला में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप लोनावला में उपस्थित डेला एडवेंचर में बंजी जंपिंग करने के लिए जा सकते हैं यहां पर बंजी जंपिंग करने की हाइट लगभग 50 मीटर है यहां पर बच्चों और बूढ़ों को बंजी जंपिंग नहीं कराई जाती है | बंजी जंपिंग करने के लिए आपको लगभग 2000 से ढाई हजार रुपे तक देने पड़ सकते हैं
2.ऋषिकेश में बंजी जंपिंग
ऋषिकेश अपने एडवेंचर और खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है अगर आप ऋषिकेश में बंजी जंपिंग करना चाहते हैं तो आप ऋषिकेश के मोहनचट्टी गांव में बंजी जंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं यहां पर बंजी जंपिंग फिक्स प्लेटफार्म पर कराई जाती है यहां का बंजी जंपिंग सेंटर 83 मीटर ऊपर बनाया गया है यहां पर बंजी जंपिंग करने के लिए 1500 से ₹2000 देने पड़ सकते हैं
3. बेंगलुरु मैं बंजी जंपिंग
यदि आप बेंगलुरु के आसपास के शहरों से हैं या बेंगलुरु घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वहां पर उपस्थित ओजोन एडवेंचर में बंजी जंपिंग का आनंद उठा सकते हैं यहां पर उपस्थित बंजी जंपिंग की हाइट 80 फिट है यहां पर बंजी जंपिंग क्रेन के द्वारा कराई जाती है यहां पर 15 से 55 उम्र वालों को ही बंजी जंपिंग करना अलाउड है
4.गोवा में स्थित बंजी जंपिंग
यदि आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर उपस्थित अन्य कई एडवेंचर के साथ-साथ यहां पर स्थित अंजुना बीच के पास उपस्थित ग्रेविटी जोन में आप बंजी जंपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं यहां पर बंजी जंपिंग लगभग 27 मीटर ऊपर से कराई जाती है ,यहां पर बंजी जंपिंग करने के लिए आपको 4000 से ₹6000 देने पड़ सकते हैं
5.दिल्ली में स्थित बंजी जंपिंग
दोस्तों अगर आप दिल्ली में बंजी जंपिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो दिल्ली में उपस्थित वंडरलस्ट में आप बंजी जंपिंग कर सकते हैं यहां पर बंजी जंपिंग करने की ऊंचाई लगभग 130 फुट है यहां पर क्रेन की सहायता से बंजी जंपिंग कराई जाती है तथा यहां पर 12 से 55 साल तक के लोग बंजी जंपिंग कर सकते हैं