Top 10 adventure places india , adventure places in india
- roopkund trek
- bungee jumping uttarakhand
- skydiving mysore
- manali to leh road
- bir billing paragliding himachal pradesh
- parasailing kerala
- flyboarding in goa
- scuba diving
- white river rafting in rishikesh
- caving meghalaya
- skiing in gulmarg
1. roopkund trek . रूपकुंड ट्रेक

अगर आप उतराखंड घूमने का प्लान बना रहे है ओर कुछ adventure करना चाहते है तो रूपकुंड adventure करने के लिए बहुत ही शानदार जगह हे । यह उतराखंड के चमोली जिले मे है । यहा चारो ओर हरे भरे , पहाड़ो की घाटिया उपस्थित है । जो इस जगह को और भी सानदार बनाती है ।
रूपकुंड दिली से लगभग 478 km की दूरी पर स्थित हे । यहा की रूपकुंड झील काफी रहस्म्यी है , रूपकुंड झील 16000 फिट की उचाई पर स्थित है यहा घूमना किसी रोमांच से कम नही है ।
केसे पहुचे रूपकुंड
रूपकुड पाहुचने के लिए हमे सर्वप्रथम हरिद्वार जाना होता है, फिर हरिद्वार से ऋषिकेश जाना होगा ऋषिकेश मे कई ट्रैवल कंपनी द्वारा या लोकल वाहन से आप रूपकुंड पहुच सकते है ।
2. बंजी जमपिंग उतराखंड । bungee jumping uttarakhand

अगर आप कुछ adventure करने का प्लान कर रहे है तो बंजी जमपिंग आपको नये अहसाश के adventure का अनुभव करवाएगा
यह भारत का सबसे बड़ा जमपिंग साइट हे यह ऋषिकेश से लगभग 22 km है यहा पर आप कई परकार के adventure का लुप्त उटा सकते है यहा आप लोकल वाहन या अपने वाहन से पहुच सकते है
3. स्काइ डाइविंग मेशूर । skydiving mysore

यदि आप sky diving के शोखिन हे या sky diving मे adventure करना चाहते है तो आप मेसुर स्थित चामुंडी हिल्स पर पर स्काइ डाइविंग का आनंद ले सकते है यहा आपको स्काइ डाइविंग करने से पहले ट्रनिंग लेनी आवस्येक है। स्काइ डाइविंग करने मे लगभग 40000 रुपये तक का खर्चा आ सकता है ।
4. manali to leh road trip । मनाली तो लेह रोड ट्रिप

मनाली से लेह रोड एक बहुत ही आकर्षण का केंद्र है । यहा पर्येटक पहाड़ो , घाटियो का आनंद लेने के लिए दूर दूर से आते है । जब हम लेह रोड पर ट्रैवल करते है तो यह बहुत रोमान्च भरा शफर होता है यहा ज्यातर पर्यटक बाइक या अपने वाहन से जाना पसंद करते है । अगर आप भी यहा पर बाइक से लेह रोड का आनंद लेना चाहते हे ओर आपके पास अपनी बाइक नही है तो यहा पर बहुत सारी बाइक रेंटल कंपनिया है जो आपको सही रेट पर बाइक उपलब्द कराती है।
5. bir billing paragliding himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश मे बीर बिलिंग पेराग्लाइडिंग बहुत ही मशहूर adventure है यहा लोग पेराग्लाइडिंग करने लोग बहुत बड़ी गिनती मे आते है अगर आप भी पराग्लाइडिंग मे adventure करने के शोकीन हे तो आप आसानी से यहा पहुच सकते है
6.parasailing kerala

यदि आप आसमान मे उड़ते हुए पहाड़ो की हरयाली , समुन्द्र के लहरों का आनंद लेना चाहते हो तो आप परसाइलिंग करने केरेल आ सकते है यहा ओर भी कई प्रकार के adventure places ,दर्सनिये शथल उपस्थित है
7. flyboarding in goa

यदि आप गोवा घूमने का प्लान कर रहे हे तो आप वहा पर फ्लाईबोर्डिंग का आनंद उठा सकते है
फ्लाईबोर्डिंग एक पानी का गेम है जिसमे एक पाइप होता है जिसके ऊपर दो रोकेटनुमा छेद होते है जिससे बोट मे लगी मोटर की सहयता से पानी को प्रेसर से भेजा जाता है जिसके कारण स्टेंड पर बेटा व्यक्ति ऊपर उठ जाता है है ।
अगर आप फ्लाइबोर्डिंग करना चाहते है तो आपको ट्रेनिंग लेना बहुत आवस्येक है वरना ये खतरनाक हो सकता है
8. स्कूबा डाइविंग

अगर आप स्कूबा डाइविंग के शौकीन हैं तथा स्कूबा डाइविंग से भरे एडवेंचर के मजे लेने चाहते हैं तो आप भारत में इसका लुफ्त उठा सकते हैं
भारत में स्कूबा डाइविंग अंडमान निकोबार दीप, लक्ष्यदीप, गोवा , कर्नाटक आदि स्थानों पर उपलब्ध है
9. White river rafting in Rishikesh

White water rafting के लिए ऋषिकेश बेहद लोकप्रिय है | अगर आप ऋषिकेश घूमने का सोच रहे हैं तो व्हाइट रिवर राफ्टिंग आपके लिए बेहद अच्छा एडवेंचर है यहां पर राफ्टिंग करने के लिए सितंबर से नवंबर के बीच में आ सकते हैं |
10. केविंग मेघालय

मेघालय अपनी गुफाओं के लिए काफी लोकप्रिय है यहां 1500 से भी ज्यादा पहाड़ि गुफाएं मौजूद है |अगर आप गुफाओं में घूमने का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप मेघालय आ सकते हैं
11. Skiing in Gulmarg

यदि आप स्कीइंग करने के शौकीन हैं तथा बर्फ से भरे एडवेंचर में रोमांच का मजा लेना चाहते हैं तो गुलमर्ग आपके लिए सबसे अच्छा स्थान है यहां केवल आप बर्फबारी के समय ही स्कीइंग का आनंद उठा सकते हैं